25.8 C
Chandauli
Friday, January 23, 2026

Buy now

खुशखबरी: गरीब परिवार के बच्चों का ‘प्राइवेट स्कूल’ में पढ़ने का सपना होगा सच!

- Advertisement -

चंदौली में RTE के तहत निजी स्कूलों की 25% सीटों पर मुफ्त दाखिले का ऐलान, 2 फरवरी से करें आवेदन

Young Writer, चंदौली। क्या आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा शहर के नामी गिरामी प्राइवेट स्कूलों में पढ़े, लेकिन भारी-भरकम फीस आपके आड़े आ रही है? तो अब फिक्र छोड़िए! शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून आपके बच्चे के लिए शानदार भविष्य के दरवाजे खोलने जा रहा है।

चंदौली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सचिन कुमार ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए ऑनलाइन प्रवेश का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत जिले के निजी स्कूलों की 25% सीटों पर गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को कक्षा-8 तक बिल्कुल मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।


दाखिले की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। यदि आप पहले चरण में चूक गए, तो अगले चरण में मौका मिलेगा:

चरणआवेदन कब से कब तकलॉटरी (रिजल्ट) की तारीख
पहला मौका02 से 16 फरवरी18 फरवरी
दूसरा मौका21 फरवरी से 07 मार्च09 मार्च
तीसरा मौका12 मार्च से 25 मार्च27 मार्च

💡 क्यों है यह आपके लिए बड़ा मौका?

  • कोई फीस नहीं: एडमिशन से लेकर कक्षा आठ तक पढ़ाई मुफ्त।
  • कक्षा 8 तक की गारंटी: एक बार दाखिला मिलने पर बच्चा कक्षा 8 तक उसी स्कूल में पढ़ेगा।
  • पारदर्शी चयन: किसी की सिफारिश नहीं चलेगी, चयन ऑनलाइन लॉटरी के जरिए पूरी पारदर्शिता से होगा।

🔍 कौन कर सकता है आवेदन?

  1. दुर्बल वर्ग: जिनके परिवार की वार्षिक आय निर्धारित सीमा से कम है।
  2. अलाभित समूह: अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग या बेघर बच्चे।

📝 CHANDAULI BSA की अपील: “देर न करें, दस्तावेज तैयार रखें”

बीएसए सचिन कुमार ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे समय से अपने निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर लें ताकि अंतिम समय में कोई तकनीकी दिक्कत न आए।

“शिक्षा हर बच्चे का हक है। हम सुनिश्चित करेंगे कि हर पात्र बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में पीछे न छूटे।”सचिन कुमार, BSA चंदौली

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights