Young Writer, सकलडीहा। क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों पर तहसील प्रशासन एकबार फिर सख्त रुख अपनाए हुए है। शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व नायब तहसीलदार डॉ. नीरज चतुर्वेदी ने सरेहुआ कला गांव पहुंचकर ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा किए लोगों से मुक्त कराते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बताते हैं कि तहसील क्षेत्र के सरेहुआ कला गांव के ग्रामीणों ने गांव सभा की बंजर भूमि पर कब्जे की शिकायत एसडीएम से किया। गांव सभा की भूमि पर अवैध कब्जा की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए एसडीएम अजय मिश्रा व नायब तहसीलदार डॉ. नीरज चतुर्वेदी उक्त गांव पहुंचे, जहां कब्जाधारियों द्वारा ईंट की दीवार बनायी जा रही थी। जिसपर एसडीएम ने बुल्डोजर से अवैध अतिक्रमण को जमीदोज कराया। इस बाबत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि सरेहुआ कला गांव में अराजी नंबर-219, रकबा 0.024 हेक्टेयर बंजर पर गांव के ही कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसे मौके पर पहुंचकर ध्वस्त कराया गया। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार डॉ. नीरज चतुर्वेदी राजस्व निरीक्षक अभय श्रीवास्तव, लेखपाल होरीलाल सहित अन्य मौजूद रहे।