नीति आयोग ने शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए की पहल
Young Writer, चंदौली। नीति आयोग की ओर से जनपद के कम्पोजिट विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। इसके तहत जनपद के 70 कंपोजिट विद्यालयों में टैबलेट लैब की स्थापना किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार को सदर विकासखंड के नरसिंहपुर खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय में टैबलेट लैब स्थापना कर किया गया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फीता काटा। कर
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नीति आयोग के तहत 70 विद्यालयों में टेबलेट लैब स्थापित किया जा रहा है, जहां पर बच्चों को दक्ष बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाएगी। यह कार्यक्रम दो वर्षों के लिए चलेगा इसके तहत बच्चे निपुण और दक्ष होंगे। वहीं गर्मियों की छुट्टी में टेबलेट से बच्चे पढ़ाई करेंगे और उन्हें तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त होगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत नीति आयोग द्वारा बच्चों में अच्छी शिक्षा दी जाए इसके लिए टैबलेट लैब की स्थापना की गई है इससे बच्चों के उपस्थिति तभी पता चलेगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मिलेगी। इस दौरान संस्कृत कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की ओर से किया गया। इस दौरान जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।