Young Writer, नियामताबाद। सड़क सुरक्षा सप्ताह-4 के मद्देनजर सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह आगाज हुआ। इस अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज द्वारा चकिया तिराहे से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसके बाद रैली चकिया तिराहे से सिटी बस स्टैंड होते हुए पार्सल गेट वी ाईपी गेट से होते हुए सब्जी मंडी से क़स्बा पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर घूमते हुए वापस चकिया तिराहे पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व प्रभारी यातायात श्यामजी यादव द्वारा किया गया। रैली में यातायात कर्मी मोटर साइकिल से रैली में शामिल हुए। प्रभारी यातायात द्वारा दो पहिया चालक द्वारा हेलमेट लगाकर और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने व अन्य यातायात नियमों के पालन लिए जागरूक किया गया। कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है, लिहाजा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। लापरवाही आपके साथ-साथ दूसरों के जीवन के लिए खतरा बन सकती है।