32.6 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

नगर निकाय चुनाव–2023ः प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे तो दर्ज होगी एफआईआर

- Advertisement -

मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Young Writer, चंदौली। प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना ड्यूटी में लगाए गये कार्मिकों का प्रशिक्षण महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज स्थित सभागार में हुआ। इस दौरान मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए। प्रथम पाली में 260 लोगों को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से 4 बजे तक 260 लोगों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मतगणना स्थल के अन्दर कार्मिक, अधिकृत व्यक्ति, उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर ही प्रवेश कर सकते है। मतगणना स्थल धूम्रपान करना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर शस्त्र व मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों को कड़े रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु एक अवसर 11 मई को दिया जाएगा। गैरहाजिर कर्मी मतगणना प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें। अन्यथा निर्वाचन कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही के लिए सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायित्व होंगे। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, पिछड़ा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights