औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले चिकित्सक समेत तीन स्टाफ
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवहीं का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम के निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवहीं बन्द मिला। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित फार्मासिस्ट से जवाब-तलब किया। इसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य गेट को खुलवाकर चिकित्सकों की उपस्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य दवाओं की उपलब्धता देखी। निरीक्षण में सुशीला देवी, एएनएम रुकसार बानो, डा.एआर निषाद अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित लोगों का कोई अवकाश पत्र निरीक्षण के दौरान उपलब्ध नहीं मिला।
इस दौरान डा.सुमन मित्रा काफी विलंब से उपस्थित हुई जिस पर जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिए। कहा कि समय से उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निरीक्षण में लेबल रूम में काफी गंदगी देखने को मिला। खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे। आरओ वाटर सप्लाई काफी दिनों से बाधित था। अस्पताल के अंदर व परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहद खराब रहने पर तत्काल सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दवा स्टोर रूम में उपलब्ध दवाओं की मिलान किया तो कुछ दवाईयां एक्सपायरी डेट की मिली जिस पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शौचालय एवं अन्य कक्ष में गंदगी को लेकर सख्त चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। परिसर में निष्प्रयोजन एम्बुलेंस को मरम्मत कराकर चालू कराने के निर्देश दिये। परिसर में उगे झाड़ियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश उपस्थित ग्राम प्रधान को दिये। प्रसव कक्ष में आक्सीजन मशीन, वजन मशीन की साफ-सफाई रखते हुए सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा औषधी भंडार कक्ष, ओपीडी कक्ष, स्टोर रूम, नर्स ड्यूटी रूम, प्रसव कक्ष, दवाओं की स्टाक रजिस्टर सहित अन्य पत्रावलियों की जांच पड़ताल की गई। निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, शिवराज सिंह, ग्राम प्रधान नामवर सिंह उपस्थित थे।