Young Writer, चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जनपद में संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों का डाटा ‘नाट स्टार्ट’ की संख्या अधिक होने के कारण खेद प्रकट किया है। चेताया कि यह स्थिति कदापि स्वीकार्य नहीं की जाएगी। विभाग पहले ही यू-डायस प्लस (UDISE PLUS), 2022-23 की गतिविधियों को समय अन्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दे चुका है।
बावजूद इसके यू-डायस प्लस (UDISE PLUS 2022-23) की गतिविधि जैसे स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल एवं स्टूडेण्ट प्रोफाइल की फीडिंग अत्यन्त ही न्यून है। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत जनपद में संचालित कुल 584 मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सापेक्ष मात्र 436 विद्यालयों द्वारा ही यू-डायस पोर्टल पर अपने विद्यालयों की यू-डायस सम्बन्धित डाटा फीडिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया है। परन्तु अवशेष 148 मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा जनपद एवं ब्लाक स्तर से बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी अद्यतन डाटा फीडिंग कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है । बीएसए ने जनपद के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रबन्धकों को सूचित किया जाता है कि यू-डायस प्लस, 2022-23 की गतिविधि की फीडिंग का कार्य 13 मई तक शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।