Young Writer, चंदौली। एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में टीएसआई दुर्गा दत्त यादव ने यातायात पुलिस बल के साथ चकिया तिराहे पर स्कूलों में संचालित होने वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के कागजात तलब किए और चालकों का डीएल की वैधता को भी चेक किया। पुलिस चेकिंग में 14 स्कूली वाहन सरकार के मानक को पूरा करने नहीं दिखे, जिस कारण यातायात पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही की गयी।
इस दौरान यातायात पुलिस टीम ने खासकर बिना सीट बेल्ट व बना ड्राइविंग लइसेंस के स्कूली वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त वाहनों का फिटनेस चेक करने के साथ परमिट के अनुरूप क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में बैठाने तथा नियमों व निर्देशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, जिससे क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज द्वारा बताया गया कि समस्त स्कूली वाहनों में फर्स्ट ऐड बॉक्स और अग्निरोधी यन्त्र होना आवश्यक है। इसके अलावा बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था भी होना अनिवार्य है। इस अभियान में कुल 27 स्कूली वाहनों को चेक किया गया और 14 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओं में किया गया। साथ ही साथ वाहन चालकों को हिदायत दी गयी कि बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। इस अभियान में लालबहादुर पाण्डेय, रामशंकर यादव व अन्य यातायात पुलिस बल मौजूद रहा है।
