राजकीय आईटीआई कालेज के छात्र–छात्राओं में बंटा टेबलेट
Young Writer, चंदौली। सेवायोजन विभाग की ओर से बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा में रोजगार मेला का आयोजन कियागया। इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायवाल ने हिस्सा लिया और अभ्यर्थियों को रोजगार को लेकर सुझाव देकर उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका चयन जिस भी कम्पनी में हो आपके पूरे मनोयोग, ईमानदारी व पूर्ण लगन के साथ कम्पनी के लिए कार्य करना चाहिए, जिससे आपकी तरक्की हो और आर्थिक उन्नति करें।
इसके साथ ही राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण किया गया। साथ ही आयोजित जिला स्तरीय कैशलाथॉन प्रतियोगिता-2022 में विनर अभ्यर्थियों को मेडल, प्रमाण-पत्र के साथ-साथ पुरस्कार के रूप में प्रत्येक अभ्यर्थियों को आर्थिक धनराशि बतौर प्रोत्साहन प्रदान किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने कहा कि रोजगार मेला हिस्सा में लेने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल को अंगवस्त्रम व बुके प्रदान कर सम्मानित किया। इस दरम्यान नेशनल स्किल डवेलपमेंट कार्पोरेशन के अंतर्गत स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर वाराणसी द्वारा विदेशों में रोजगार प्रदान करने हेतु प्री-काउंसलिंग भी की गई, जिसमें कुल 47 अभ्यर्थियों द्वारा विदेश में रोजगार हेतु सहमति प्रदान किया गया। इस दौरान रोजगार मेला में 248 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें क्विस कार्प, गीगा कार्पशोल, बीकेटी टायर्स, जय जगदम्बा लिमिटेड, पाइपल ट्री आनलाइन आदि कम्पनियों द्वारा कुल 118 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर दीप सिंह, आनंद कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, आकांक्षा सिंह, आदि उपस्थित रहे।