Young Writer, चंदौली। ईद-उल-फित्र एवं अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस लाइन में शांति समिति की बैठक की। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग आमजन से सहयोग का आह्वान किया। साथ ही लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने व बेवजह भीड़ न जुटाने की अपील की। वहीं थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने इलाके में शांति व्यवस्था बनाएं रखें।
उन्होंने कहा कि जिले में किसी तरह के उपद्रव अथवा अशांति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। यूपी-112 नंबर पर फोनकरके अवांछनीय व आपराधिक गतिविधियों से अवगत कराएं। भरोसा दिया कि ऐसी सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील किया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर बेवजह भीड़ न जुटने दें। इसको लेकर लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि शासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। वाट्सएप, फेसबुक पर किसी तरह की भ्रामक अथवा भड़काउ पोस्ट कदापि न साझा करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ चंदौली पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी। एसपी ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण करने का निर्देश दिया है। कहा कि थाना प्रभारी व हल्का इंचार्ज क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उपद्रवियों व अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीण इलाकों में सूचना तंत्र को विकसित करें। वहीं सभी थानों में संभ्रांतजनों के साथ बैठक करके शासन की गाइडलाइन से अवगत कराएं। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।