Young Writer, चंदौली। सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी और उससे निस्तारण करने का भरोसा दिया। इस दौरान कुल 56 प्रार्थना पत्र पढ़े, जिसमें 19 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष बचे प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारी को निस्तारण के लिए भेज दिया गया और बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर अवगत कराएं, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार हैं।
सदर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 प्रार्थना पत्र फरियादियों की ओर से डाले गए। जिसमें राजस्व के 17 पुलिस के साथ, विकास संबंधित नौ, सिंचाई संबंधित तीन, शिक्षा महकमे से संबंधित एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो पाया। इसके अलावा राजस्व विभाग के 17, विद्युत विभाग का एक समेत कुल 19 शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन फरियादियों व पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए सरकार गंभीर है। सरकार का प्रयास है कि पीड़ितों को त्वरित व गुणवत्तापरक तरीके से समस्या का निस्तारण कर न्याय सुलभ कराया जाए। समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उसका निस्तारण करना हम सभी अधिकारियों का दायित्व है जो भी प्रार्थना पत्र पड़े हैं उसका निस्तारण का दायित्व संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी है। शिकायतों को समय से निस्तारित करें ताकि सरकार की मंशा फलीभूत हो सके।