जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
Young Writer, डीडीय नगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी को फरियादियों ने अपना प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया और शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारी को दे गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आवास, चकरोड, नाली निर्माण, अवैध कब्जा, भूमि धरी सीमांकन आदि का 106 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है, कुछ प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर आए उनके प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से पढ़ा जाए और उसका निस्तारण जल्द से जल्द करें फरियादियों को बार-बार ना दौड़ाये और ना ही परेशान करें साथ ही संबंधित लेखपालों को भी कड़ी चेतावनी दी कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस खत्म होने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों निर्देशित करते हुवे कहा कि जनपद में जितने भी अवैध बस अड्डे है उनको चिन्हित कर ले किसी भी दशा में रोड पर जाम की स्थिति पैदा न हो। नालो एवम तालाबों की साफ सफाई जल्द से जल्द पूर्ण कर ले ताकी बारिश के समय जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। बताया कि प्रत्येक दशा में जन समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुवे उनकी समस्या का समाधान करे अगर बातचीत से निवारण होने लायक हो तो दोनों पक्ष से मौके पर बात कर उसका निवारण करे या किसी का मामला न्यायालय तक जाता है तो दोनों पक्षों से लिखित में ले जब तक न्यायालय का फैसला नही आ जाता है तब तक हम इसपर दूसरा नया विवाद नहीं करेंगे। आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करे।
संपूर्ण समाधानः 56 पड़े प्रार्थना पत्र में 19 का हुआ निस्तारण
चंदौली। सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी और उससे निस्तारण करने का भरोसा दिया। इस दौरान कुल 56 प्रार्थना पत्र पढ़े, जिसमें 19 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष बचे प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारी को निस्तारण के लिए भेज दिया गया और बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर अवगत कराएं, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार हैं।
सदर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 प्रार्थना पत्र फरियादियों की ओर से डाले गए। जिसमें राजस्व के 17 पुलिस के साथ, विकास संबंधित नौ, सिंचाई संबंधित तीन, शिक्षा महकमे से संबंधित एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो पाया। इसके अलावा राजस्व विभाग के 17, विद्युत विभाग का एक समेत कुल 19 शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन फरियादियों व पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए सरकार गंभीर है। सरकार का प्रयास है कि पीड़ितों को त्वरित व गुणवत्तापरक तरीके से समस्या का निस्तारण कर न्याय सुलभ कराया जाए। समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उसका निस्तारण करना हम सभी अधिकारियों का दायित्व है जो भी प्रार्थना पत्र पड़े हैं उसका निस्तारण का दायित्व संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी है। शिकायतों को समय से निस्तारित करें ताकि सरकार की मंशा फलीभूत हो सके।

समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही नहीं होगा क्षम्यः एडीएम
सकलडीहा। सकलडीहा तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 125 प्रार्थना पत्रों में 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम के निर्देश के बावजूद कई ब्लॉक सचिवों के अनुपस्थित होने पर नाराजगी जताया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व के मामले को लेकर फरियादी पहुंचे हुए थे। एडीएम उमेश चन्द्र मिश्र ने फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ लम्बीत पड़े मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। किसी भी विभाग का आईजीआरएस लम्बित होने पर कार्रवाई रिपोर्ट भेजा जायेगा। पंचायत भवन, अमृत सरोवर, पशुआश्रय, भूसा प्रबंधन, बरसात से पूर्व साफ सफाई व जाम और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। पिछले समाधान दिवस के दो दर्जन से अधिक लम्बित शिकायतों को लेकर नाराजगी जताया। अंत में तहसीलदार ने लेखपाल और कानूनगों के साथ बैठक कर शिकायतों को दूर करने पर बल दिया। इस मौके पर एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा, बीडीओ अरूण पांडेय, एसडीओ विद्युत सुशील कुमार, सीडीपीओ अवधेश सिंह, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा, विक्रांत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, कोतवाल विनोद मिश्रा, विपिन सिंह मौजूद रहे।