कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में शपथ-ग्रहण समारोह का हुआ लाइव प्रसारण
Young Writer, चंदौली। यूपी की सत्ता में लौटी भाजपा सरकार के गठन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के शपथ-ग्रहण समारोह का शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह व सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह को देखा और नई सरकार के गठन के साक्ष भी बने।
विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए केविके सभागार में व्यवस्था की गई थी। प्रोजेक्टर के जरिए लखनऊ में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह का प्रसारण किया गया। इस दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ के लिए खड़े हुए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा का पूरा सभागार गूंज उठा। उनके शपथ-ग्रहण के बाद अभिभाषण के एक-एक शब्द को अफसरों व कर्मचारियों ने पूरी गंभीरता के साथ सुना। साथ ही भाजपा सरकार-2 की प्राथमिकताओं को जानने और उसे अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए। इसी तरह चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा निवासी अनिल राजभर के शपथ-ग्रहण के दौरान लोगों में उत्साह दिखाई दिया। शपथ-ग्रहण समारोह को तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। बाकायदा प्रोजेक्टर के माध्यम से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम लोगों को दिखाया गया। दरअसल, भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले थे। ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिर मंत्रीमंडल में किसे-किसे स्थान मिला