सकलडीहा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से लगातार सैम्पलिंग का अभियान शुरू किया गया है। सोमवार को सहायक खाद आयुक्त आर एल यादव द्वितीय के निर्देशन में सैम्पलिंग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद राय ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न दूध और पनीर व खोवा दुकानों पर छापेमारी किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की तीन नमूना लिया गया। विभागीय छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मची है।
तहसील क्षेत्र के परचून, मीठा, फास्ट फूड, दूध, पनीर, खोवा, चाट दुकान सहित अन्य दुकानदारों खराब सामान देने की शिकायत लगातार ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसे लेकर विभाग गंभीर है। इस क्रम में खाद एवं औषधि विभाग की ओर से छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। छापेमारी अभियान में जमुरना से दो पनीर के नमूना लिया गया। इसके अलावा विशुनपुरा गांव में दूध का नमूना लिया गया। सैम्पलिंग विभाग की छापेमारी की खबर सुनते ही आसपास के मीठा और खोवा दुकान की आढ़त बंद कर अढ़तिया फरार होगये। वही कस्बा में भी कई दुकानें बंद होगयी। विभागीय छापेमारी की कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची हुई है। फूड इंस्पेक्टर सच्चिदानंद राय ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जायेगा। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। व्यापारी नेता अमित कुमार, दिलीप गुप्त, राकेश गुप्त ने कहा कि विभाग द्वारा दुकानदारों का सैम्पलिंग विभाग लाईसेंस निर्गत किया जाता है। इसके बाद भी अनावश्यक रूप से जांच के नाम पर दुकानदारों को परेशान होना पड़ता है। व्यापारियों ने जांच के बजाय मोबाईल टीम के माध्यम से खाद पदार्थ जागरूकता अभियान चलाने की मांग किया।