Celebrating 8 Years Of Yogi Government In Uttar Pardesh
Young Writer, चंदौली। Yogi Governement के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय, यूपी कौशल विकास मिशन व राजकीय आईटीआई रेवसा के संयुक्त तत्वावधान में 26 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन डीपीआरसी पर किया गया है।
उक्त रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस रोजगार मेला में विजन इण्डिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (विस्ट्रान, टाटा मोटर्स एवं एमआरएफ) क्वेसकार्प प्राइवेट लिमिटेड (हिन्डाल्को, अशोक लीलैण्ड) भारतीय जीवन बीमा निगम, डिक्सन नोएडा एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। शैक्षिक हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, आईटीआई एवं अन्य प्रतिभाग कर सकते है। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आईटीआई उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी मूल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डीपीआरसी) नियामताबाद, चंदौली पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।