36.7 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

चंदौली के जिलाधिकारी ने डीडीओ, डीपीआरओ व परियोजना अधिकारी का वेतन रोका

- Advertisement -

डीएम ने जनपद के सभी एडीओ पंचायत को दी प्रतिकूल प्रविष्टि 

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शासन की प्राथमिकताओ एवं विकास कार्यक्रमो के 37 बिंदु की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं में घोर लापरवाही व शिथिलता बरते जाने पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद के सभी 9 ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी एवं सभी 9 एडीओ पंचायत अधिकारियों का प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली या लापरवाही कत्तई न बरती जाए। खराब प्रगति या किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मनरेगा योजना में जॉब कार्ड से आधार सीडिंग में नौगढ़, चकिया व चंदौली के खण्ड विकास अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अपेक्षित नहीं पाई गई जिस पर छूटे पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाने के निर्देश दिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। उज्जवला योजना एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित हो। कायाकल्प योजना के अंतर्गत पंचायत भवनों के अनुरक्षण तथा परिषदीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि के कायाकल्प की प्रगति अपेक्षित नहीं पाई गई। कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नाले नालियों की व्यापक साफ सफाई वह जलजमाव का समुचित निस्तारण सुनिश्चित हो। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूहों का गठन सुनिश्चित हो। कहा कि सस्ते-गल्ले की निलंबित या निरस्त दुकानों का नियमानुसार अविलंब आवंटन सुनिश्चित किया जाए। मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा समय से करा लिए जाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 102/108 एंबुलेंस की सेवा को निर्बाध रूप से शासन के मंशानुरूप संचालित किया जाय। वृद्धावस्था, दिव्यांगजन एवं निराश्रित महिला पेंशन की नए डाटा का सत्यापन कर अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद वितरण का सत्यापन कराएं। प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कहा कि समस्त विभाग बैठक के पूर्व अपने-अपने विभागों की स्वयं समीक्षा करके आएं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाईके राय आदि उपस्थित रहे।

छोटी-बड़ी परियोजनाओं को समय से पूर्ण करें अधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक एंव कम लागत की परियोजना, मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रम, क्रिटिकल गैप्स योजना एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण व शहरी, लोक निर्माण विभाग, यूपी सिडको, आरईएस, पर्यटन, आवास विकास, राजकीय निर्माण निगम, सीएनडीएस कार्यदायी संस्थाओ द्वारा कराये जा रहे कार्याें की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। जनपद मे निर्माण के अधूरे कार्य जो धनाभाव के कारण रूके है की जानकारी ली तथा उच्चाधिकारी को पत्राचार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री की घोषणाओ के कार्याे को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights