Young Writer, चंदौली। कंदवा पुलिस, क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पॉक्सो व गैंगरेप जैसे संगीन मामले में फरार चल रहे चार वांछित अभियुक्त धर दबोचा और उन्हें गिरफ्तार कर धारा-363, 366, 376, 384, 506, 120बी व पाक्सो एक्ट के तहत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
दरसअल प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सेल की सहायता से आरोपी रमेश राम को बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस टीम ने अदसड़ गांव में दबिश देकर शेष तीन अभियुक्त सुनील राम, उसके पिता रामचरित्तर और पत्नी मधु उर्फ मधुबाला को उनके गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कन्दवा में धारा-363, 366, 376, 384, 506, 120बी भादंवि व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इनमें से रामचरित्तर पूर्व में भी गंभीर धाराओं में अभियुक्त रह चुका है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक रविकांत चौहान, हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव और महिला कांस्टेबल रूबी सिंह शामिल रहीं।