12 C
New York
Wednesday, March 12, 2025

Buy now

No Helmet, No Fuel : एसडीएम ने पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ की बैठक‚ शासन के निर्देश से कराया अवगत

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli: चंदौली जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ नो हेलमेट नो फ्यूल के परिप्रेक्ष्य में तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेट्रोल पम्प संचालाकों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा उक्त नियम का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में उक्त शासनादेश के क्रियान्वयन में पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा आ रही व्यवहारिक समस्याओं को साझा किया गया।

पेट्रोल पम्प संचालकों को उक्त शासनादेश के अनुपालन में किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आ रही है तो पुलिस-प्रशासन को तत्काल सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। पेट्रोल पम्प संचालकों को अवगत कराया गया कि ग्राहकों को यह अवश्य अवगत कराते जाए कि आप यदि बिना हेलमेट के वाहनों में तेल लेते है तो सीसीटीवी कैमरा फुटेज व अन्य माध्यमों से परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा नियमानुसार चालान किया जा रहा है जिसे आपको क्षति उठानी पड़ सकती है। हेलमेट लगाकर गाडी चलाना आपके लिए व आपके परिवार के लिए बहुत ही आवश्यक व सुरक्षित माध्यम है इसका प्रयोग अवश्य करें। ग्राहकों को बताया जाए कि यह आपके फायदे के लिए किया जा रहा है जिससे आप सुरक्षित अपनी यात्रा पूर्ण कर घर पहुंच सके। ग्राहकों को लगातार जागरूक करने की आवश्यकता है। बैठक में क्षेत्राधिकारी, आशुतोष सिंह, पूर्ति निरीक्षक, शिवाश्रय सिंह तथा पेट्रोल पम्प संचालक, शब्बीर अली, सुरेन्द चौहान, संजीव कुमार, अभिनव, मनोज कुमार, रंजीत प्रसाद, सुधीर जायसवाल, चोलेश्वर कुमार राहुल व रवि यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights