समाधान दिवस को लेकर लापरवाही से नाराज जिलाधिकारी ने तीन अफसरों का वेतन रोका
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 51 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें नौ प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही अन्य शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारी को हस्तगत कराते हुए तत्काल निष्पक्षता पूर्ण समय से उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला उद्यान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने के बावजूद अधीनस्थ द्वारा अनाधिकृत हस्ताक्षर किये जाने पर वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिये।
इस दौरान राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों को स्थलीय सत्यापन करते हुए निष्पक्षतापूर्वक फौरन निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी राजस्व कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कब्जा हटवाने के बाद भी दबंगों द्वारा दोबारा कब्जा करना क़त्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने वरासत से संबंधित प्रकरणों को तत्काल समुचित निस्तारण के निर्देश दिये। कहा कि वरासत के सभी अविवादित मामले तय अवधि से अधिक समय से लंबित पाये जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों योजनाओं कार्यक्रमों की स्वयं समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस की लंबित शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतें लंबित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
नौगढ़ में 20 में तीन शिकायतों का निस्तारण
नौगढ़। नौगढ़ ब्लॉक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए 20 फरियादियों ने राजस्व विभाग आपूर्ति विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग सहित पशु चिकित्सालय के प्रति प्रार्थना पत्र पड़ा। विशेषरपुर निवासी विनोद कुमार पाल ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि पशु चिकित्सालय में निशुल्क दवाइयों का रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा पैसा लेने की शिकायत दर्ज कराई। जिसे संज्ञान लेकर तत्काल जांच टीम गठित किए तीन प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता, तहसीलदार सुरेश चन्द्र, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद, खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज वन क्षेत्राधिकारी मकसुद हुसैन, रिजवान खान लोग मौजूद रहे।
फरियादियों को संतुष्ट नही होने पर होगी कार्रवाई
सकलडीहा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद शनिवार को अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने शिकायतकर्ता के संतुष्ट नही होने पर कार्रवाई का संकेत दिया है। इस मौके पर कुल 74 प्रार्थना पत्रों में 6 का निस्तारण कराया गया। शेष दो सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। एडीएम ने अधिकारियों को बताया कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही होने पर सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर एसडीएम मनोज पाठक, तहसीलदार सतीश कुमार, बीडीओ अरूण पांडेय, बीईओ अवधेश राय, एसडीओ विद्युत संजय कुमार, पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा, अमित द्विवेदी, सीडीपीओ अवधेश सिंह, मीना गुप्ता, पवन दूबे, राकेश मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।