जनपद को मिले 33 एलटी व दो प्रवक्ता
चंदौली। लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित एलटी एवं प्रवक्ताओं को गुरुवार को समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने नवनियुक्त प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया। साथ ही माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सेवायोजन लेकर गंभीर है। सरकार का प्रयास है कि युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़कर बेरोजगारी की समस्या को कम किया जाय। इसके इतर विपक्षी राजनीतिक दल सरकार को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार करने में लगी हैं। डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने 33 एलटी ग्रेड व दो प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र देते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ल ने सभी का आभार जताया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का अभिभाषण का प्रसारण किया गया। जनपद के एनआईसी में जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।