19.3 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

मिष्ठान कारखाने में सिलेंडर में लगी आग, अग्निशमन दल ने बुझाया

- Advertisement -


धानापुर। कस्बा स्थित थाना चैराहे पर बुधवार की दोपहर में सिलिंडर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। वहां एक मिष्ठान की दुकान के ऊपर कारखाने में मिठाईयां बनायी जा रही थी, तभी सिलिंडर में आग पकड़ लिया। घटना के बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और एक बड़ा हादसा टल गया।
बताते हैं कि थाना चैराहे बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक मिठाई की दुकान के ऊपर सिलेंडर में आग लग गयी। इस घटना से घबराए आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। संयोग अच्छा था कि एक दिन पूर्व एक धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को देखते है अग्निशमन दल की गाड़ी एक दिन पहले ही आ गयी थी। भागकर लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना उनको दी गयी जिसपर पहुंचे अग्निशमन दल के लोगांे ने आग पर काबू पाया। इसके साथ ही लोगों को इकट्ठा कर सिलेंडर के माध्यम से लोगों को आग लगने की दशा में उससे बचाव के उपाय भी बताये। उनके इस कार्य की चर्चा खूब रही कि वो चाहते तो आग बुझने के बाद वापस लौट जाते लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगांे को इस स्थिति से बचाव के गुर भी सिखाए। दल में शामिल सुरेंद्र यादव, जियाउद्दीन खान, सुभाष राय, परवेज खान आदि लोगो की खूब प्रशंसा की गयी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights