Young Writer, चंदौली। किशोर न्याय बोर्ड चंदौली की ओर से शनिवार को बाल अपचारी की पत्रावली की सुनवाई की गई। उक्त बाल अपचारी की चार पत्रावली विगत 19 वर्षों से बोर्ड के समक्ष विचाराधीन थी। इस दौरान किशोन न्याय बोर्ड ने सम्प्रेक्षण गृह में बिताई गई अवधि के साथ-साथ 3 माह की सामुदायिक सेवा व 40 वृक्ष लगाए जाने के दण्ड से दंडित किया है।
किशोर न्याय बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि बाल अपचारी को छायादार व फलदार वृक्ष सरकारी नर्सरी से निःशुल्क प्रदान किया जाए। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि जब तक उसके द्वारा लगाए गए पौधे पूरी तरह से विकसित नहीं हो जाते उसे तब तक उन पौधों की सेवा करनी होगी। बोर्ड द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए डीपीओ चंदौली व संबंधित ग्राम प्रधान को निगरानी करने व उसकी आख्या किशोर न्याय बार्ड को प्रेषित करने के लिए आदेशित किया गया है।