चन्दौली। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जाने जाने वाले चंदौली जनपद के बबुरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह जल्दी ही फिल्मों में भी अपराध कंट्रोल करते दिखेंगे । लोकेशन की तलाश में थाना क्षेत्र में पहुंचे निर्देशक सत्यप्रकाश सत्या ने उनके आकर्षक व्यक्तित्व और लोकप्रियता से प्रभावित होकर गुरुवार को अपनी निर्माणाधीन वेब सीरीज गैंग बनारस में एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए रोल ऑफर कर दिया ।
निर्देशक सत्या ने बताया कि गैंग बनारस वेब सीरीज के एक महत्वपूर्ण किरदार राजेंद्र सिंह जो कि एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है के किरदार में बबुरी थानाध्यक्ष फिट बैठते हैं । इसलिए उन्हें अभिनय के लिए ऑफर दिया गया है शूटिंग 16 सितंबर से बनारस की आकर्षक लोकेशन पर नाइट शिफ्ट में शुरू हो रही है । यदि उन्हें विभागीय अनुमति प्राप्त होती है तो उनके सीन बनारस के विभिन्न लोकेशन पर साथी कलाकारों के साथ फिल्माए जाएंगे । गैंग बनारस वेब सीरीज बनारस के आपराधिक परिदृश्य पर आधारित है । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सत्येन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि फिल्म के निर्देशक सत्य प्रकाश सत्या ने अपनी वेब सीरीज में अभिनय के लिए प्रस्ताव दिया है। यदि विभागीय अनुमति मिलती है तो मैं अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी पूरी निष्ठा से प्रदर्शन करूँगा ।