25 हज़ार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बदमाश के खिलाफ वाराणसी सहित विभिन्न थानों में लूट, हत्या सहित एक दर्जन दर्ज है मुकदमे

दीदारगंज।आजमगढ़ पूर्वांचल डेस्क पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर बुधवार की  देर रात हैदराबाद बाजार में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी।के तभी दीदारगंज पुलिस का 25 हजार के इनामी बदमाश से गया। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा की तो  बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। और भागने लगा।पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में बचने के लिए बदमाश पर फायर किया इससे बदमाश के पैर में गोली लग गयी। इससे वो घायल हो गया। पुलिस ने  मौके पर घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में वह गैंगस्टर व इनामी मिला। पुलिस ने  बदमाश को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इस दौरान दीदारगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हैदराबाद बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी समय पुष्पनगर की ओर से एक बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश तो पुलिस पर फायर कर भागने लगा जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया इससे बदमाश के पैर में गोली लगी औऱ वो घायल हो गया। । पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अंकुश गौतम उर्फ करन निवासी पुष्पनगर थाना दीदारगंज बताया। पुलिस ने बदमाश के बारे में उसके द्वारा पूर्व की घटनाओं के बारे में पता किया तो पता चला कि वह गैंगस्टर होने के साथ फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसके पास से तमंचा, कारतूस व 1150 रुपये बरामद हुए।  मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ लूट, हत्या हमला समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।