चंदौली। आगामी त्यौहार को लेकर रविवार को सदर कोतवाली में थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों से आने वाले सभी प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। इस दौरान कोतवाल अशोक मिश्रा ने कहा कि दुर्गा पूजा त्यौहार में किसी जगह पंडाल स्थापित नही किया जाएगा और नही ही कोई मूर्ति बैठाई जाएगी सभी लोग अपने घर के अंदर कलस स्थापित कर पूजा करे आगामी त्यौहार में कोई भी व्यक्ति डीजे नही बजायेगा अन्यथा कार्यवाही किया जाएगा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन चौकस हैं। आगामी त्यौहार में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखें। यदि किसी के द्वारा किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस लगातार अराजक तत्वों पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि त्योहार वर्ष में एक बार आते हैं। इसे शांति से मनाने के बजाय कुछ लोग अरजकता फैलाने का काम करते हैं। पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि किसी को कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। वही दूसरी तरफ उन्होंने महिला मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने, महिलाओं और बालिकाओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियां इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया औरउन्हें यूपी-112 नंबर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्पलाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एंबुलेंस सेवा के बारे में जानकारी दी गई। जनपद में गठित ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ टीम के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान एसआई मनोज पांडेय, राजू यादव,उपेंद्र तिवारी,महेश कश्यप, मनोज कुमार,प्रमोद पासवान, चंद्रजीत शशिप्रकाश, अर्चना देवी,रीना देवी,पूनम देवी,रंभा आभा लोग उपस्थित रहे