चंदौली। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा व सुभासपा छोड़कर आए नए साथियों का जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर की अगुवाई में पार्टी नेताओं ने इश्तकबाल किया। सपा से जुड़ने वाले साथियों को समाजवादी विचाराधारा को आगे बढ़ाने का दायित्व सौंपने के साथ ही जिलाध्यक्ष ने उन्हें पार्टी हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर देती है। कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान सपा ने हमेशा किया है और आगे भी इसे निरंतर बनाए रखा जाएगा। समाजवादी डा. राममनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है जो समाज में शांति, सद्भाव व प्रेम-भाईचारे को मजबूती प्रदान करनी मंशा व सोच के साथ राजनीति करती है। सपा ने हमेशा अराजकता करने वालों, समाज व देश को खंडित करने की सोच रखने वालों का विरोध किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी को मिलकर समाजवाद की ताकत का ऐहसास कराते हुए समाजवादी सरकार बनाना होगा। इस अवसर पर क्षमानंद पाठक, डा. सुदर्शन राजभर, जोखू राजभर, महेश प्रजापति, गुड्डू राजभर, दीपक कुमार राजभर, दरोगा राजभर, इम्तियाज शाह, सेराज शाह, राहुल राजभर, कमलेश राजभर आदि उपस्थित रहे। निरंतन कन्नौजिया के अलावा सपा जिला सचिव केशव राजभर, राजा खां ने पार्टी में शामिल होने वाले नए साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।