2.2 C
New York
Friday, January 3, 2025

Buy now

सपा के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंः परवेज अहमद

- Advertisement -

सकूराबाद में जिला उपाध्यक्ष ने कार्यालय का किया उद्घाटन
चंदौली। जन-मन विजय अभियान के तहत रविवार को सकूराबाद में नए वोटर पंजीकरण के मद्देनजर सपा कार्यालय का उद्धघाटन हुआ। इसका शुभारंभ सपा जिला उपाध्यक्ष व मुगलसराय विधानसभा इकाई प्रभारी परवेज अहमद जोखू ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम शामिल कराने का काम पूरी गंभीरता के साथ युद्ध स्तर पर करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। कहा कि बहुत से लोगों का नाम मतदाता सूची में भुलवश या राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विच्छेदित कर दिया गया है, जिन्हें पुनः जोड़ा जाना आवश्यक है।
यदि ऐसे काम में बीएलओ के स्तर से कोई हीलाहवाली बरती जाए तो उसकी सूचना दें। इस काम में कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ लग जाएं, क्योंकि मतदाताओं का नाम सूची में शामिल होगा, तभी वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्य के लिए लोगों में जागरूकता लाएं और विशेष तिथियों पर बूथ पर जमा होकर लोगों का नाम सूची में शामिल करनवा सुनिश्चित करें। कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय, विषय विशेषज्ञों का विनियमितीकरण, स्कूलों को ग्रांट आदि तमाम ऐसे कार्य समाजवादी सरकार में हुए हैं जो मील का पत्थर साबित हो गये हैं। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठ व वादाखिलाफी से जनता में आक्रोश है, जिसका जवाब सत्ता परिवर्तन कर देने का मन जनता ने बना लिया है। साथ ही पार्टी कार्यकताओं को निर्देश दिए कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं। हम तोड़ने की नहीं जोड़ने के लिए संघर्ष करना है। कहा कि भाजपा सरकार में पूरी शिक्षा प्रणाली ही दम तोड़ रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में छात्र, अभिभावक, शिक्षक, शिक्षा मित्र सहित आम जनमानस परेशान और निराश है। इस मौके पर अनिशु रहमान, सुदामा यादव, अयूब खान गुड्डू, योगेंद्र यादव चकरू, अर्शी सलाम, ज़ियाउद्दीन अंसारी, आरिफ सिद्दकी, शैफ सिद्दकी मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights