चंदौली। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के हटिया गांव में बुधवार को एक व्यक्ति की पोखर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया और उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि हटिया गांव निवासी अरुण मौर्या 45 वर्ष जीवित्पुत्रिका पर्व पर गांव स्थित पोखरे में नहा रहे थे कि इसी बीच अचानक डूबने लगे। यह देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में चले गए। गांव वालों अरुण को पोखरे से बाहर निकालकर आनन-फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। अधेड़ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह दहाड़े मारकर रोने लगे। उधर, घटना की जानकारी होते ही निरंजन कन्नौजिया व जिला पंचायत सदस्य लव बियार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।