चंदौली। समाजवादी छात्र सप्ताह समारोह का अंतिम दिन शनिवार मौन धारण कर समाजवादी छात्र सभा ने सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इस कार्यक्रम प्रभारी सुनील यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि समाजवादी छात्र सप्ताह के जरिए जन जागृति लाने का प्रयास किया गया है। इसके तहत गांवों में साइकिल यात्रा निकाली गयी। पढ़ने वाले बच्चों में पाठ्य सामग्री बांटी गयी। श्रमदान करके साफ-सफाई व लोगों तक मदद पहुंचायी गयी। इसके अलावा महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षित करने वाले प्रवक्ताओं व शिक्षकों का सम्मान भी सपा छात्र सभा की ओर से किया गया है। इन कार्यक्रमों के जरिए समाज के सभी वर्ग तक समाजवादी पार्टी की पहुंच बनाने का प्रयास किया गया है। कहा कि सपा व सपा मुखिया अखिलेश यादव सभी वर्ग का सम्मान करते हैं। समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर शिवदयाल सिंह, विकास प्रधान, अर्जुन अग्रहरि, कृष्णा सिंह, अजय यादव, रणजीत सिंह, मुख्तार अंसारी, संजय सोनकर, शत्रु यादव, कुलदीप यादव, बिहारी सिंह, टीशू पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।