मुख्यमंत्री की सभा की सफलता के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया लोगो से आवाहन किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नौबतपुर मेडिकल कालेज के शिलान्यास व अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम हेतु आ रहे है यह कार्यक्रम सफल और ऐतिहासिक होगा इसके साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में उपस्थित हो
इसके अलावा विधानसभा सैयादराजा के मण्डल , युवा मोर्चा पदाधिकारियों व ग्रामप्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं राशन वितरक के साथ अलग-अलग बैठक कर अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं सीएम के विचारों को सुने इसके पूर्व ग्राम पंचायत बगही कुम्भापुर. बड़ी डीलिया, सूंडेहरा ,लोकमानपुर, कल्याणपुर आदि गांव में जनसंपर्क किया कहा कि सैयदराजा विधानसभा समेत पूरे जनपद को बड़ी सौगात मिलने जा रही है भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश साथ जिला भी तरक्की की बुलंदियों को छू रहा है । कहा कि भाजपा काम करने में विश्वास रखे वाली पार्टी है अब जनपद में विकाश कार्यो को मूर्त रूप दिया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।इस सैयदराजा चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल अमित अग्रहरि महेंद्र सिंह संतोष मंडल मौर्य गुड्डू पांडे बाबूलाल सिंह जुगनू सिंह राजाराम आदि उपस्थित रहे।