इलिया कोटे की दुकान का मुआयना करने पहुंची पूर्ति निरीक्षक।
इलिया। कस्बा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को अनियमितता के आरोप में आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह द्वारा सीज कर दिया गया है। साथ ही कार्यवाही की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।
बताते हैं कि ग्रामीणों ने पिछले दिनों सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार सावित्री देवी द्वारा निर्धारित समय पर दुकान न खोलने, निर्धारित दर से अधिक पैसा लेने तथा राशन वितरण में घटतौली की शिकायत आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह से किया था। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को आपूर्ति निरीक्षक जांच करने दुकान पर आई, जहां सरकारी गल्ले की दुकान बंद पाई गई। आपूर्ति निरीक्षक द्वारा दुकानदार के मोबाइल फोन पर कॉल करके संपर्क करने का कोशिश किया। मगर मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण कोटेदार संपर्क नहीं हो पाया। जिस पर आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से दुकान को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौका मुआयना पर दुकान बंद पाई गई तथा दुकानदार द्वारा मोबाइल को बंद रखने से ऐसा महसूस होता है कि ग्रामीणों का आरोप प्रथम दृष्टया सही है। दुकानदार सावित्री देवी की लापरवाही एवं अनियमितता के पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। उन्होंने जांच की रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही।