चन्दौली।पड़ाव ,अलीनगर थाना अंतर्गत चांदी तारा गांव के साहूपुरी बाजार में वेद व्यास मंदिर से सटे आभूषण की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा के सोने -चांदी के आभूषण सहित लगभग ₹15000 रुपया नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया। सीसी कैमरा में वीडियो रिकॉर्ड के अनुसारचोरों ने रात में 1 बजे पीछे की दीवार तोड़कर दुकान में घुसे हैं 2 बजकर 51 मिनट पर बाहर निकले। दुकान में तीन चोर घुसे थे, बाकी चोर दुकान के बाहर थे। सुबह 5:00 बजे के लगभग कुछ लोग पूजा पाठ आरती के लिए शिव मंदिर में पहुंचे तो देखा कि आभूषण की दुकान का पीछे की दीवार में सेंध लगा है और बाहर कुछ सामान और प्लास्टिक के डिब्बे बिखरे पड़े हैं समझते देर न लगी। तुरंत उक्त दुकान मालिक अछैबर सेठ को सूचना दी दुकान मालिक ने तुरंत 112 नम्बर पर फोन किया। 112 नम्बर के दस्ता में शामिल पुलिसकर्मियों ने जफ़रपुर चौकी इंचार्ज को बताया। चौकी इंचार्ज ने पैंथर टीम पुलिसकर्मियों को वहाँ भेजा। पुलिसकर्मियों ने जब जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। वही दुकान मालिक अछैबर सेठ के अनुसार ₹1000000 (दस लाख ) से ज्यादा सोने और चांदी के आभूषण पायल बिछिया नथनी करधनी सीकड़ी चाबी गुच्छा इस तरह के विभिन्न आभूषण बच्चों के आभूषण और कुछ लोगों का गिरवी रखा हुआ पुराना आभूषण सहित लगभग ₹15000 नगद चोरी हुई है। वही इस संबंध में जफरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस के विशेष मुखबिर जरिये छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।