पूर्वांचल डेस्क।बलिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के माफी पीपरा ढाला पर रविवार को प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को गोली मार दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। इस घटना में प्रेमी-प्रेमिका दोनों की मौके ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार, सीओ सिटी भूषण कुमार वर्मा, कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार माफी पिपरा निवासी 25 वर्षीयआज़म खान का रवीना खातून 23 वर्ष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो प्रेमी-प्रेमिका के मिलने पर रोक लगा दी। इससे आक्रोशित होकर प्रेमी ने रविवार को आधी रात के बाद प्रेमिका के कमरे में जाकर उसे गोली मार दी और खुद को भी गोली मार ली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।