चंदौली सैयदराजा क्षेत्र के काले शाह शहीद मजार के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में ले आई और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के मोहनिया क्षेत्र के बमौर गांव निवासी धर्मेंद्र शाह बिहार से ऑटो लेकर बनारस जा रहा था। जैसे ही वह सैयद राजा क्षेत्र के काले शाह मज़ार के पहुचा की खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया उससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई वही बिहार के मोहनियां थाना अंतर्गत ग्राम बमौर खास रहने वाले वशिष्ठ पासी 65 वर्ष, चना प्रजापति 50 वर्ष, श्रीराम पासी 32 वर्ष, जमुना पासी 60 वर्ष, चंचल देवी 28 वर्ष और धीना थाना के अंतर्गत कमालपुर निवासी मोहन गोङ 50 वर्ष टेंपो में सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी बनारस स्थित पिशाच मोचन किसी कार्य के लिए जा रहे थे। जैसे ही रमउपुर के समीप पहुँचे टेंपो अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक से पिछले हिस्से में जा टकराई। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए और टेंपो चालक धर्मेंद्र साह 45वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सवार चंचल देवी 28वर्ष , चना प्रजापति 50, श्रीराम पासी गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया गया। शेष तीन को प्रारम्भिक उपचार के पश्चात छोड़ दिया गया।