चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक युवक गंभीर रूप से किसी ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने उसके जेब में मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त कराया।
बताते हैं कि अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी अनीश 25 वर्ष मंगलवार को जमनिया के लिए निकला था। किसी प्रकार ट्रेन से गिरकर घायल हो गए और अचेत हो गया इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची तो उसके जेब में मिले कागजात वह मोबाइल नंबर से बात किया तो उसका पता अलीनगर थाना क्षेत्र का मिला। घर वाले पहुंच गए और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जा उसका इलाज कराया जा रहा है।