कैमूर – दुर्गावती ।यूपी बिहार के सीमावर्ती इलाके मे दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला मोड़ के समीप बुधवार को जीटी रोड पर स्कॉर्पियो एवं कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई. घटना में चालक सहित चार लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआव बाजार से स्कार्पिओ में सवार होकर सभी लोग यूपी के चिरईगांव चंदौली जा रहे थे .जैसे ही स्कॉर्पियो दुर्गावती ककरैत मार्ग से होते हुए डहला मोड़ से थोड़े आगे बढ़ी. यूपी से आ रहे एक कंटेनर ने जोरदार धक्का मार दिया .घटना मे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई.तथा स्कार्पियो सवार 4 लोग घायल हो गए . घायलों में चालक मनोज कुमार 40 वर्ष, अखलासपुर वार्ड नंबर 3 भभुआ, कृष्णा नंद मिश्रा 55 वर्ष सिमरा सोनहन कैमूर, राजेश राय 30 बक्सर , मुन्ना उपाध्याय 30 वर्ष बक्सर जिला बक्सर के निवासी बताए जाते हैं. तथा स्कार्पियो सवार घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. सुचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है।