जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपती गार्गी सिंह पटेल व बबिता यादव।
गेट निर्माण, रास्ते का नामकरण व आदम कद प्रतिमा स्थापित करने की मांग
चंदौली। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल व जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव शुक्रवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिले। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए जवान राकेश यादव के परिजनों को आर्थिक मदद देने साथ ही आश्रितों को अनुंकपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की मांग की। इसके अलावा गांव जाने वाले रास्ते पर जवान के नाम गेट का निर्माण, सड़क का नामकरण उनके नाम पर किए जाने की मांग की। साथ ही गांव में आदम कद प्रतिमा स्थापित कर जवान को सम्मान देने की गुजारिश की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने बताया कि बैंगलूर में जेसीओ की ट्रेनिंग के दौरान हिरामनपुर निवासी जवान राकेश यादव का निधन हो गया था। उन्होंने देश सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके दिवंगत होने के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक दिक्कतें पैदा हुआ है। साथ ही परिवार का एक मजबूत सहारा हमेशा के लिए छिन गया है। जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव ने मांग किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जवान के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाए। साथ ही जवान के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाय। इसके अलावा जवान के सम्मान में हिरामनपुर जाने वाली सड़क का नामकरण किया। गांव के समीप गेट स्थापित की जाए और गांव में आदम कद प्रतिमा स्थापित किया जाय, ताकि गांव के लोग राकेश यादव की वीरता व शौर्य को हमेशा याद रखे। कहा कि जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम सभी जवान राकेश यादव के परिवार को उनका हक़ दिलाने के लिए लोकतांत्रिक तरीक़े से आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उधर‚ एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जवान राकेश यादव के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ ही छह सूत्रीय मांग पत्र भेजा है।