चंदौली। सपा के जिला महासचिव नफीस अहमद व सचिव सुदामा यादव लखनऊ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने संगठन के कामकाज की जानकारी ली और विधानसभा-2022 को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उसपर विजय हासिल करने का आह्वान किया। कहा कि सपा अपने कार्यकर्ताओं के बूते ही चुनाव लड़ेगी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। चंदौली का संगठन इस मुहिम को मुकाम देने में जुट जाय।
इस दौरान जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू ने बताया कि चंदौली समाजवादी पार्टी दलित, पिछड़ों व अतिपिछड़ों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाने के काम में लगी है। गत दिनों अपने कार्यक्रमों व सम्मेलनों के जरिए सपा के अतिपिछड़ों, पिछड़ों व दलितों में अपनी पैठ को मजबूत बनाया है। अब इस मजबूती को कायम रखने के साथ ही इसी दिशा में आगे बढ़ने का सिलसिला बनाया रखा जा रहा हैं इस कार्य में संगठन के लोगों का भरपूर साथ व सहयोग मिल रहा है। बताया कि शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देश के अनुपालन शत-प्रतिशत हो रहा है। कहा कि युवा साथियों को मार्गदर्शन की जरूरत है, लिहाजा उन्हें साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी जनपद के वरिष्ठ साथियों को सौंपी गयी है। कहा कि सपा जिलाध्यक्ष नेतृत्व व निर्देशन में इस वक्त जनपद के एक-एक कोने पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता समाजवाद की हुंकार पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। भरोसा दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शानदार होगा।