पुर्वांचल डेस्क मिर्जापुर। बच्चे को छत से लटकाना गुरु जी को पड़ गया भारी थाना अहरौरा पुलिस ने अमानवीय व्यवहार करने वाले स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत सद्भावना शिक्षण संस्थान स्कूल के संचालक प्रबन्धक द्वारा कक्षा नर्सरी में पढने वाले छात्र सोनू उम्र 05 वर्ष को शरारत करने पर सजा के तौर पर छत से उल्टा लटका कर अमानवीय व्यवहार किया था जिसके सम्बन्ध में छात्र के पिता रणजीत यादव निवासी बुढादेई थाना अहरौरा की तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर स्कूल के संचालक प्रबंधक मनोज विश्वकर्मा निवासी नई बाजार थाना अहरौरा मीरजापुर को हिरासत में लिया गया जिसको नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।