चंदौली। जनपद के थाना अलीनगर क्षेत्र के सिकटिया गांव के पास शनिवार की सुबह आपसी विवाद में हुई मारपीट व युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिकटिया में हुए मामूली विवाद में विशाल पासवान की पीट कर हत्या कर दी गयी है। उक्त प्रकरण को लेकर दो गांवों के बीच जबरदस्त तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद तारनपुर निवासी पीड़ित परिवार की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने मुख्य आरोपी कमला यादव पुत्र होरी लाल यादव को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।