चंदौली। नगर स्थित सूर्या हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर ने शुक्रवार को अपनी चिकित्सकीय सेवाओं में विस्तार किया है। इस क्रम में अब अस्पताल में ट्रामा के अतिरिक्त महिला एवं प्रसूति रोगों का बेहतर ईलाज हो इसकी भी सुविधाएं उपलब्ध होगी। यह जानकारी डा.गौतम त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.यशी त्रिपाठी अब चौबीसों घंटे अपनी सेवाएं अस्पताल को देंगी, जिससे दूरदराज गांव-गिरांव की महिलाओं को उचित परामर्श व चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। हमारा प्रयास है कि लोगों को कम पैसे में बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जाय। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अस्पताल में महिला चिकित्सा विभाग का उद्घाटन किया और लोगों तक बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं पहुंचाने की बात कही।
इस दौरान डा.यशी त्रिपाठी ने बताया कि मौसम बदल रहा है ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अपनीे सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि वे किसी तरह की बीमारी की चपेट में न आ जाएं। गर्भावस्था में सर्दी-जुकाम व बुखार होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान चुनिंदा दवाओं का सेवन ही किया जा सकता है।
प्रसूती महिलाओं के भी अपना व अपने बच्चों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि नवजात शिशु को ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आने से बचाए। साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखें। गुनगुना पानी पीएं और ताजा व पौष्टिक भोजन करें। कहा कि महिलाओं को घरेलू कामकाज के साथ ही अपने सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। बताया कि अस्पताल पर चौबीसों घंटे महिला संबंधित सेवाएं अब उपलब्ध रहेंगी। गर्भवती महिलाओं को उचित चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ-साथ प्रसव की भी सुविधा दी जाएगी। हमारा प्रयास है कि गांव-गिरांव के लोग जो इस तरह की चिकित्सकीय सेवाओं के लिए वाराणसी व मुगलसराय पर आश्रित थे अब उन्हें चंदौली में स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग जैसी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।