डाकघर की ओर से आयोजित बचत बैंक मेला में उपस्थित कर्मचारी व ग्राहक।
योजनाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए पहल करने के दिए निर्देश
चंदौली। डाकघर की ओर से बुधवार को मुख्य डाकघर में बचत बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाक राजन राव बतौर मुख्य अतिथि व सहायक अधीक्षक डाक सुरेश चंद्र विशिष्ट अतिथि मेले में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डाकघर की सेवाओं का अवलोकन किया। साथ ही डाकघर द्वारा ग्राहकों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति देगी। साथ ही लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए जागरूकता लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आरडी खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, टाइम डिपोजिट एकाउंट, एमआईएस व पीपीएफ के साथ-साथ किसान विकास पत्र को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना का बच्चियों की शादी और उच्च शिक्षा के लिहाजा से खोले जाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें। केंद्र सरकार की एक अच्छी निवेश योजना है। उक्त खाते में एक मुश्त या किस्तों में डेढ़ लाख रुपये जमा किया जा सकता है। किसान विकास पत्र के तहत किया गया निवेश 10 साल चार महीने में दोगुना हो जाएगा। इसे ढाई साल बाद तोड़ा जा सकता है। इस योजना के तहत 6.9 प्रतिशत ब्याज जमा राशि पर मिलेगा। सुरेश चंद्र ने बताया कि आरडी खातों में निश्चित राशि पर 5.8 ब्याज देय है। इसके साथ ही जमाराशि के आधे पर एक वर्ष बाद लोन भी लिया जा सकता है। बताया कि डाकघर ग्राहकों की सुरक्षा व समृद्धि के लिए डाक जीवन बीमा योजना चला रहा है। इसके तहत कम से कम 20 हजार और अधिकतम 50 लाख रुपये की पालिसी ली जा सकती है। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कोई व्यक्ति जिसकी खाता डाकघर में है वह सलाना 12 रुपये देकर इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष के उम्र के लोगों के लिए है, जिसमें 60 साल बाद पेंशन के लिए सम्मानजनक राशि लौटायी जाती है। इसके अलावा डाकघर की ओर से जीवन बीमा योजना संचालित की जा रही है। वहीं डाकघर से कई अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है जो ग्राहकों को बचत के साथ-साथ अच्छा मुनाफा देने वाली है।