लालमनी महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित करते जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव।
सपा छात्रसभा ने महाविद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान
चंदौली। जिले का समाजवादी छात्र सभा शुक्रवार को वोट बढ़ाओ, परिवर्तन लाओ जागरूकता को सफल बनाने के लिए महाविद्यालयों के दौरे पर रहा। इस दौरान जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव के नेतृत्व में छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने फगुईयां स्थित लालमनी महिला महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी छात्राओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए फार्म-6 प्रदान किया। आह्वान किया कि अपने बूथ पर जाकर अपना नाम सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान बाबूलाल यादव ने बताया कि मतदान का अधिकार एक महत्वपूर्ण अधिकार है जो संविधान के जरिए देश के सभी नागरिकों को समान रूप से प्राप्त है। लिहाजा जिन छात्राओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से सम्पर्क कर संबंधित दस्तावेज के साथ फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आनलाइन माध्यम से भी नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं। कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में उन्हीं नागरिकों को अपना मत देने का अधिकार होगा, जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लिहाजा निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भागीदार बनते हुए अपना नाम दर्ज कराएं। अंत में उन्होंने समाजवादी पार्टी के कामकाज व उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि अखिलेश सरकार बनते ही छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाप योजना के साथ ही अन्य सुविधाएं दी जाएगी, ताकि पढ़ाई-लिखाई में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न होने पाए। बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर पूरे सूबे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र सभा कार्यक्रम चला रहा है। इस अवसर पर अतुल पांडेय, महासचिव मुख्तार अंसारी, दिलीप पासवान के अलावा कुलदीप, रिंकी, निधि पांडे, कविता, नेहा, शिवदयाल सिंह, प्रसनजीत कुमार, रुकमणी देवी उपस्थित रहे।