चंदौली। हाथरस कांड की पहली बरसी पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव की मौजूदगी में सपाइयों ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस घटना को भाजपा की नाकामी बताया। कहा कि महिला सुरक्षा के दावे के साथ सत्ता में लौटी भाजपा ने वादाखिलाफी की है। सरकार गुण्डे, माफियाओं व अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है। जबकि पीड़ित व फरियादियों को प्रताड़ित करने का नया चलन भाजपा सरकार में देखने को मिला। हाथरस की घटना ने यूपी की छवि को विश्व पटल पर खराब किया। घटना के बाद जिस तरह से पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ अमानवीय कृत्य किया उसे प्रदेश व देश की जनता कभी नहीं भुलेगी। अंत में सभी सपाइयों ने दो मिनट का मौन रखकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर चंद्रभानु यादव, सुदामा यादव, चंद्रशेखर यादव, विरेंद्र यादव प्रधान, महेंद्र माही आदि उपस्थित रहे।
चंदौली से सटे जगदीशसराय गांव में सयुस महासचिव दिलीप पासवान के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध व अत्याचार बढ़ा है। सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए हाथरस जैसे घटनाओं पर पर्दा डालने का काम किया है‚ जबकि इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने पर सरकार का फोकस होना चाहिए।