चंदौली ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के छितों गांव के समीप शनिवार को रेलवे ट्रैक पर करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी।
बताते हैं कि छितों गांव निवासी विनोद राम की पुत्री मोनी 18 वर्ष गांव का रेलवे ट्रैक पर कर रही थी। अचानक ट्रेन की चपेट में आ गयी घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आस पास के ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने किशोरी की शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि मोनी बचपन से मानसिक रूप से विछिप्त थी। जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है।