सपा जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के नेतृत्व में डीएम से मिले सपाई
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव की अगुवाई में जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिला। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने चंदौली-धरौली मार्ग पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों से अवगत कराया। साथ ही इसकी रोकथाम व मार्ग के दोनों तरफ बसे गांव के ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह ब्रेकर के निर्माण की आवश्यकता जताई। डीएम ने समस्या को संज्ञान में लेने के बाद उचित कार्यवाही हेतु विभाग को निर्देशित किया।


इस दौरान रमेश यादव ने बताया कि चंदौली-धरौली मार्ग की गत कुछ माह पूर्ण नवीनीकरण कर डबल लेन कर दिया गया है। रास्ता बन जाने के कारण आवागमन में सुगमता के साथ ही उक्त मार्ग पर वाहन काफी तीव्र गति से आते-जाते हैं जिससे कई सड़क हादसे हाल ही दिनों में हो चुके हैं। बताया कि उक्त मार्ग के दोनों तरफ कई गांव स्थित है। ऐसे में आबादी क्षेत्र में अप्रैल माह से लगायत अब तक हुए सड़क हादसों में 8-10 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है जो दुखद एवं पीड़ित परिवार के लिए अपुरणीय क्षति है। लिहाजा इसे दृष्टिगत रखते हुए चंदौली-धरौली मार्ग में आबादी वाले इलाकों, निजी व सरकारी विद्यालयों के समीप तथा चौराहों पर गति अवरोधक का निर्माण कराया जाय। ताकि सड़कों हादसों में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों के समीप सड़क किनारे प्रतीक चिह्न लगाए जाने की भी आवश्यकता जताई, ताकि बच्चों की सुरक्षा हो सके। सयुस महासचिव दिलीप पासवान ने कहा कि कहा कि मामला जनहित एवं जन सुरक्षा से जुड़ा है, लिहाजा इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश यादव, जय सिंह यादव, शिवा पासवान आदि उपस्थित रहे।