चंदौली अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर

चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी पेट्रोलिंग पर निकली एनएचआई की टीम ने तत्काल एंबुलेंस द्वारा घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है

बताते हैं कि बिहार क्षेत्र के कैमूर थाना नवगड़ गांव निवासी अवनीश कुमार सिंह 25 वर्ष सैयदराजा की तरफ से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वो बगही कुम्भापुर गांव के समीप पहुंचा की अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी दुर्घटना में अवनीश सड़क किनारे गिर कर लहूलुहान हो गया। पेट्रोलिंग पर निकली एनएचआई की टीम ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।