Young Writer, चंदौली। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुपर जोन, जोन व सेक्टर में बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिला प्रशासन की ओर से जिले को पांच सुपर जोन, 15 जोन और 34 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। यह आदेश 12 सितंबर से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह सभी सुपर जोन जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट इनको आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया।
जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस के क्षेत्राधिकारी स्तर से लेकर चौकी प्रभारी स्तर के अफसर तैनात किए गए हैं। वहीं हर थानों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है। तहसीलदार सदर चंदौली कोतवाली का दायित्व निभाएंगे, सैयदराजा थाना के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, कंदवा थाने के लिए उपायुक्त उद्योग, अलीनगर थाने के लिए जिला विकास अधिकारी, मुगलसराय कोतवाली के लिए तहसीलदार डीडीयू नगर, बबुरी थाने के लिए अधिशासी अभियंता आरईएस, सकलडीहा थाने के लिए तहसीलदार सकलडीहा, धानापुर के लिए बीएसए, धीना के लिए परियोजना निदेशक, बलुआ थाना के लिए डीओ, चकिया कोतवाली के लिए तहसीलदार चकिया, इलिया थाने के लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड, शहाबगंज थाना के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग चंद्रप्रभा प्रखण्ड, नौगढ़ व चकरघट्टा थाने के लिए तहसीलदार नौगढ़ जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह कहा कि जो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उसे ईमानदारी पूर्वक निर्माण करें, ताकि शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पुलिस अधिकारी सामंजस्य स्थापित करके कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना सभी का दायित्व है इसमें नागरिकों का भी सहयोग ले और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें।