आक्रोशः समय सारणी में बदलाव से नाराज दिखे सफाई कर्मचारी

समय सारणी में बदलाव को लेकर शहाबगंज में बैठक करते सफाई कर्मी।
समय सारणी में बदलाव को लेकर शहाबगंज में बैठक करते सफाई कर्मी।

एडीओ पंचायत ने पुराने आदेश को बहाल करने का दिया आश्वासन

Young Writer, शहाबगंज। विकास खण्ड क्षेत्र में नियुक्त सफाई कर्मियों ने सोमवार को एडीओ पंचायत द्वारा सफाई कार्य को करने के लिए नया आदेश जारी कर दिया। जिससे नाराज होकर दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों ने बैठक कर एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा और पुराने ही आदेश को लागू करने की बात कही। जिस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने आश्वासन देते हुए पुराने ही आदेश को पुनः जारी करने का भरोसा दिया। 

शासन के निर्देश पर सफाई कर्मियों के लिए गर्मी के दिनों में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक और ठंड के दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक समय सारणी निर्धारित था। लेकिन एडीओ पंचायत अरविंद सिंह ने सफाई कर्मियों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समय सारणी जारी कर दिया। नया आदेश मिलते ही सफाई कर्मियों हड़कंप मच गया। सोमवार को सफाई कर्मियों ने पशु चिकित्सालय परिसर में बैठक कर नाराजगी व्यक्त करते हुए। कहा कि एडीओ पंचायत द्वारा मनमाने ढंग से नियम बनाकर परेशान किया जा रहा है।जिसको सफाई कर्मी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सफाई कर्मियों ने एडीओ पंचायत से समय बदलने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नुरुल होदा, बाबूलाल भास्कर, रियाज अहमद सहित आदि सफाई कर्मी उपस्थित रहे।