प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने नौगढ़ में देखी आश्रम पद्धति विद्यालयों का व्यवस्थाएं

नौगढ़ में आश्रम पद्धति विद्‍यालयों का जायजा लेते प्रमुख सचिव समाज कल्याण।
नौगढ़ में आश्रम पद्धति विद्‍यालयों का जायजा लेते प्रमुख सचिव समाज कल्याण।

Young Writer, चंदौली। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं निदेशक जनजाति विकास यूपी के नोडल अधिकारी डा.हरिओम जनपद भ्रमण के दूसरे दिन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकिया, निर्माणाधीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास महर्षि बाल्मीकि सेवा संस्थान नौगढ़, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय गोलाबाद, नौगढ़ का निरीक्षण किया गया। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकिया में सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। प्रमुख सचिव द्वारा कक्षाओं में जाकर छात्रों से पठन-पाठन से संबंधित जानकारियां ली। छात्र-छात्राओं से भोजन व नाश्ते की जानकारी ली। इसके अलावा किचन रूम में भोजन की गुणवत्ता भी स्वयं परखी। कहा कि मानक के अनुरूप साफ-सफाई के साथ नाश्ता एवं भोजन बनाया जाए। उन्होंने परिसर में आम का पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान जर्जर हो गई भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कक्षा 10 के छात्र हार्दिक प्रजापति द्वारा प्रमुख सचिव का स्क्रैच फोटो बनाकर सौंपा। जिस पर प्रमुख सचिव ने छात्र के आर्ट की बेहतर प्रतिभा को देखकर काफी प्रभावित हुए और उपहार स्वरूप 2000 रुपये भी दिया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की कम तैनाती एवं कंप्यूटर लाइब्रेरी की बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराते हुए कंप्यूटर लाइब्रेरी को संचालित करने एवं बेहतर पठन पाठन हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण उपस्थित हुए रहे।